आलू को झुलसा रोग से बचाने को उपनिदेशक उद्यान ने दिए टिप्स



- फफूंदनाशक दवा का तत्काल करें छिड़काव।


 आगरा। प्रवीन शर्मा

पिछेता झुलसा बीमारी के प्रकोप से बचाने के लिए उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने आलू किसानों को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अभी तक जिन किसानों ने अभी तक अपने खेतों में फफूंदनाशक दवा का छिडकाव नहीं किया है वे मैंकोज़ेब, प्रोपीनेब और क्लोरोथेलोनींल युक्त फफूंद नाशक दवा 2 से 2.5 किग्रा दवा को एक हजार लीटर पानी में घोलकर तत्काल छिड़काव करें।

    उन्होंने कहा कि जिन खेतों में यह बीमारी प्रकट हो चुकी है, उनमें किसी भी फफूंदनाशक जिनमें साइमोक्सेनिल और मैंकोज़ेब का 3 किग्रा एक हजार लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। फफूंदनाशक को 10 दिन के अंतराल में दोहराया भी जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीमारी की तीव्रता को देखते हुए इस अंतराल को घटाया-बढ़ाया भी जा सकता है। इसके साथ नहीं किसानों को ताकीद किया गया है कि वे फफूंदनाशक का बार-बार छिड़काव न करें।