हंगामे के बाद सेंट पीटर्स ने 8वीं तक की परीक्षाओं को ऑनलाइन लेने की घोषणा की।

 


हंगामे के बाद सेंट पीटर्स ने 8वीं तक की परीक्षाओं को ऑनलाइन लेने की घोषणा की।


आगरा। हि वार्ता

सेंट पीटर्स स्कूल के पैरेंट्स ने सोमवार को ऑफ़लाइन क्लास का जमकर विरोध किया।अभिभावकों की एसोसिएशन "पापा" से अरुण मिश्रा, शोभित जेठली के नेतृत्व में कई अभिभावक स्कूल के फादर को एप्लिकेशन देने पहुँचें लेकिन सेंट पीटर्स स्कूल का गेट नही खोला गया तब समस्त अभिभावक स्कूल गेट पर ही बैठ गए और वहां से पैरेंट्स टीम पापा के साथ कलेक्टरी पहुँचे।

थोड़ी ही देर में सेंट पीटर्स स्कूल के द्वारा 8वीं तक की परीक्षाओं को ऑनलाइन लेने का सन्देश जारी कर दिया गया। 

टीम पापा के पास सैकड़ों की संख्या में फोन आ रहे हैं कि आगरा के सभी स्कूलों में एक से लेकर 12वी कक्षा तक की परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएं।

टीम पापा से सुमित सक्सेना, मनोज गोयल ने कहा कि स्कूल ऑफ़लाइन आने पर मजबूर नही कर सकता , शोभित जेटली ने प्रशासन से  शासन के आदेश का पालन करवाने की अपील करते हुए कहा कि, यह स्थिति बहुत ही शर्मनाक है। अभिभावकों पीड़ा पर पापा संस्था संघर्ष करती रहेगी ।

आज के कार्यक्रम में अतिन मित्तल, साक्षी, अंकुर, मीनाक्षी, मोनिका, मानसी, शाइस्ता, अंकिता, दीपाली, हरदीप, शेखर, कपिल, आदि बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।