मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में 982 छात्रों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग




आगरा।हि.वार्ता

 मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी जे. रीभा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को आगरा कालेज में किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में अभ्युदय योजना के शुभारम्भ एवं योजना में पंजीकृत अभ्यर्थियों से संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम में मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने आई.ए.एस. की तैयारी के दौरान अनुभवों को साझा करते हुए अभ्यर्थियों को आई.ए.एस. की तैयारी के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से मार्गदर्शन दिया गया। अभ्यर्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया गया।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से आगरा मण्डल के प्रतिभाशाली युवाओं को अपने स्वप्नों को पूरा करने के लिये सही दिशा एवं रफ्तार मिलेगी। आगरा मण्डल में इस योजना के अन्तर्गत कुल 982 अभ्यर्थियों को साक्षात कक्षाओं हेतु शॉर्ट लिस्टेड किया गया है। जिनमें से 715 अभ्यर्थियों को यूपीएससी की परीक्षा, 37 अभ्यर्थी एनडीए एवं सीडीएस, 102 अभ्यर्थी जेईई एवं 128 नीट हेतु शॉर्ट लिस्टेड किये गये हैं। आगरा कालेज में यूपीएससी एवं यूपीपीएससी के अभ्यर्थियों को कोचिंग एवं राजकीय इण्टर कालेज में एनडीए एवं सीडीएस, जेईई व नीट के अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी।