वृन्दावन।राधाकांत शर्मा
गोविंद कुंड रोड़ स्थित श्री गोपाल निकुंज सेवा संस्थान में ठाकुर श्री गोपाल जी महाराज एवं परम पूज्यनीया संत शिरोमणि श्री ब्रजकिशोरी शरण माताजी का 23वां वार्षिक निकुंज प्रवेशोत्सव अत्यंत व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत परम श्रद्धेय "भागवत रत्न" श्री चैतन्य किशोर कटारे जी की वाणी में श्रीमद्भागवत की कथा का मधुर रसपान कराया जा रहा है। साथ ही रासाचार्य स्वामी भुवनेश्वर वशिष्ठ के निर्देशन में बहुत ही मनमोहक अष्टयाम लीला का आयोजन भी हो रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री गोपाल निकुंज सेवा संस्थान के संस्थापकाध्यक्ष आचार्य श्री युगल किशोर कटारे जी के माध्यम से कराया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत आज मंगलवार को प्रातः 9 बजे से श्री हनुमत आराधन मंडल के द्वारा सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन किया गया। तत्पश्चात परम् विद्वान पं. राजाराम मिश्र की अध्यक्षता में विद्वत संगोष्ठी का आयोजन भी संपन्न हुआ। विद्वत संगोष्ठी में श्रीरंगलक्ष्मी संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.श्री राम कृपाल त्रिपाठी, शास्त्रार्थ महारथी श्री पुरुषोत्तम शरण शास्त्री, आचार्य श्री राजेंद्र जी,श्रीराम कथा मर्मज्ञ श्री अशोक व्यास जी महाराज, श्री प्रियाशरण "भक्तमाली", संगीताचार्य श्री देवकीनंदन शर्मा, मनमोहन शर्मा,अभिषेक कृष्ण,पंडित श्री रामसनेही शास्त्री,रामगोपाल शास्त्री एवं श्री जुगलकिशोर तिवारी आदि विद्वानों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इसके उपरांत सन्तों,विप्रों एवं भक्तों को भोजन प्रसादी भी कराया गया।
सांय को बसन्तोत्सव के उपलक्ष में ठाकुर श्री गोपाल जी महाराज की 108 दीपों के द्वारा विशेष आरती हुई।
इस अवसर पर बिहारी अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, राम अवतार अग्रवाल, आशा अग्रवाल, ज्योत्स्ना अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, गोपाल कटारे, विनीत कटारे, आदि की उपस्थिति विशेष रही।
कार्यक्रम का संचालन श्री युगल किशोर कटारे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री चेतन्य किशोर कटारे ने किया।