लुभावनी बाते बन्द करे मोदी जी ,एम एस पी से कोई भी व्यापारी या सरकार कम खरीदने पर बने शख्त कानून।विजय सिंह लोधी




सवांददाता, के,के,कुशवाहा


आगरा । समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि अब आपने संसद में किसानों के आंदोलन पर बोलना तो शुरू कर दिया है आपका स्वागत है लेकिन आपने लुभावने भाषण पर की एप एस पी तो रहेगा ये तो ठीक है लेकिन आपने ये नही कहा कि इससे कम कोई भी व्यापारी या सरकार खरीद नही कर सकेगी ये कहना चाहिए था मोदी जी अब भी समझ लो इन किसानों का दर्द दर्जनो किसानों ने सहादत दे दी है अपनी मातृभूमि को बचाने के लिए ।दूसरी ओर सरकार व मोदी जी ने कभी भी सहादत देने बाले किसानों के परिवारीजनों को सांतुवना तक नही दी गई आप कहते कि हमारी सरकार किसान हित मे कार्य कर रही है ।अभी तक किसी भी सरकार ने ऐसा नही किया ।वजपेजी जी की सरकार में अभी किसानों ने आंदोलन किया था उन्होंने भी आदर सहित किसानों की बातों को माना था । व्याकिपारियो का ही हित क्यो कर रहे हो किसानो का ही हित कर लो । दोगली नीति मत अपनाओ की ये कानून छोटे किसानों केलिए बहुत अच्छा है ।आंदोलन भी छोटे किसानों के हित के लिए ही हो रहा है इनको आपस मे मीठी मीठी बातो में मत बांटो अब किसान समझ चुका है ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने बताया कि मंडियो में किसान के माल को एम एस पी से भी बहुत कम दाम में खरीदा जा रहा है किसान मजबूरी में माल को बेच रहा है इसकी भी जांच करो जांच होनी भी चाहिए ,कम खरीद करने पर तुरन्त कानूनी कार्यवाही का प्रावधान होना चाहिए ।किसान आंदोलन की सरकार बातचीत की पहल भी करती है तो खुले मंच पर ही होनी चाहिए जिससे पूरा देश देख सके ।समजसेवी विजय सिंह लोधी ने किसान नेता श्री राकेश टिकैत जी के ब्यान की प्रसंसा करते हुए कहा कि मोदी जी गैस सब्सीडी को छोड़ने अपील कर सकते है तो सांसद  व विधायको से भी समस्त पेंशन न लेने की भी अपील करे तो देश और खुशहाल हो सकता है ।वैसे भी आपने चुपके से ही गैस सब्सिडी को बंद कर ही दिया है ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने जल्द तीनो काले कानून बापिस ले की मांग की है अब तक आपने किसानों के धैर्य की खूब परीछा ले ली है शून्य डिग्री तक के मौषम में किसानों ने खुले आसमान के नीचे रह कर अंदोलन किया जो एक विश्व रिकार्ड बन चुका है।दूसरी ओर सरकार सरकारी खर्चे पर ही देश के चौराहे चौराहे पर स्पीकर लगाकर खूब प्रचार कर रही है कि मोदी जी योगी ने किसानों के हित व अन्य लुभाने स्लोगन शुरूकर रखे ये बंद होने चाहिए ।इनकी जांच होनी ही चाहिए ।किसी भी सरकार को सरकार में रहते हुए प्रचार की कोई भी जरूरत नही होनी चाहिए ।इस पहलू पर चुनाब आयोग को संज्ञान जरूर लेना चाहिए ।