शहर वासियों को ताज रंग महोत्सव का आमंत्रण देने के लिए निकली यात्रा







आगरा। प्रवीन शर्मा

छठवें अन्तर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव 21 से 25 फरवरी जो कि रतन हीरा रिसोर्ट एंड गार्डन, कारगिल पेट्रोल पंप, सिकंदरा के लिए आमंत्रण देने के लिए शहीद स्मारक से आगरा बुलेट राइडर्स क्लब के सदस्यों द्वारा संजय प्लेस से आमंत्रण यात्रा संपूर्ण शहर में निकाली गई जिसका शुभारंभ आगरा के अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. प्रभाकांत अवस्थी एवं प्रमुख समाज सेवी सुरेश चंद गर्ग ने संयुक्त रूप से नटराज की मूर्ति के समक्ष  दीप-प्रज्वलन व नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर ट्रेफ़िक इंस्पेक्टर विजय कुमार, आर.टी.ओ.एवं पी.टी.ओ की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही ।

यात्रा निकलने से पूर्व पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई,

यात्रा में बुलेट राइडर्स के सदस्य, दीपक कुमार के नेतृत्व में शामिल हुए

जो हरीपर्वत, सेंट जोंस, राजामंडी  सुभाष पार्क  कलेक्टरी चौराहा, साई का तकिया, प्रतापपुरा, फूल सैयद ,पुरानी मंडी चौराहा, यमुना किनारे ,बाईपास रोड  भगवान टॉकिज होकर शहीद स्मारक पर इसका समापन हुआ ।

ए.डी.एम. सिटी ने मिशन शक्ति एवं समस्त कलाओं के उत्थान को समर्पित इस अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव से शहर वासियों को जुड़ने के लिए अपील करते हुए आयोजकों को बधाई भी दी,

समन्वय किया बंटी ग्रोवर ने।

वीना अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, मीना अग्रवाल, डॉ. वत्सला प्रभाकर, शीला बहल, रीता कपूर व इंद्रा सारस्वत, मधु शर्मा, सोमा सिंह, राखी अग्रवाल, प्रीती गुप्ता, सिंधु गुप्ता, संगीता गुप्ता, नीलम गुप्ता,चौधरी सोमा सिंह,गीता थापा,राखी अग्रवाल,कुसुम, मीना अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, इन्द्रा सारस्वत, मधु शर्मा,

अलका अग्रवाल आदि इस यात्रा में शामिल हुईं ।

महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने संचालन किया एवं राइडर्स ग्रुप का आभार व्यक्त किया,

 लालाराम तैनगुरिया, रितु गोयल, वीना कौशिक, माधवी कुलश्रेष्ठ, शरद जैन, टोनी फास्टर, अरुन सिंह, ऋषभ कौशिक ने व्यवस्था सभांली। अमित खत्री का विशेष योगदान रहा।