आगरा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर।


 हि वार्ता

   उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं सेंटर फॉर साइट के सहयोग से  18 फरवरी को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सदर तहसील सभागार में किया गया । 

       इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अरुण मोली आई.ए.एस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर ने रिबन काटकर किया।इस अवसर पर एडीएम सिटी श्री प्रभाकांत अवस्थी एवं एसडीएम सदर श्रीमतीअरुण मोली एवं सदर तहसीलदार श्री प्रेमपाल सिंह एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं व्यापारी एवं एडवोकेट्स एवं अन्य लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई।

      युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विनय कामरा ने कहा यह पहला निशुल्क नेत्र जांच शिविर प्रशासन के सहयोग एवं युवा व्यापार मंडल  ने लगाया गया है आगे भी इसी तरीके के अन्य और कैंप  लगाए जाएंगे,जिससे समाज में स्वास्थ्य के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी । सेंटर फॉर साइट श्री अजीत सिंह जी ने बताया की शिविर में 127 लोगों ने अपनी आंखों की निशुल्क जांच करवाई और आगे के उपचार के लिए उनको बताया गया है।

      प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव गोयल, हिमांशु गुप्ता, श्री कृष्ण गोपाल बंसल, प्रदेश आईटी कोऑर्डिनेटर श्री सनि रामवानी, श्री राजीव गोयल, संगठन मंत्री श्री बृजेश अग्रवाल, श्री राजकुमार गर्ग, श्री अविनाश राणा, श्री आशीष अग्रवाल एवं अन्य व्यापारी मौजूद रहे।