- डॉ. इंद्रेश कुमार के 72वें जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।
राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच, आगरा चैप्टर द्वारा एसएन अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में 108 यूनिट रक्तदान हुआ।
आगरा। देश की सीमा पर सुरक्षा के लिए सेना है। लेकिन देश की आंतरिक सुरक्षा भी जरूरी है। इसका दृष्टिकोण स्वास्थिक, सामाजिक, आर्थिक और भी बहुत कुछ हो सकता है। रक्तदान किसी को जीवनदान करने से कम नहीं। इसी उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के मार्गदर्शक डॉ. इंद्रेश कुमार के 72वें जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन एसएन अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. रजनीश त्यागी ने यह वक्तव्य बोलते हुए कहा कि 72वें जन्म दिवस पर लक्ष्य तो 72 यूनिट रक्तदान का रखा गया था, लेकिन युवाओं और मंच के सदस्यों के उत्साह ने इसे 108 यूनिट तक पहुंचा दिया। सरकारी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि इसका लाभ सीधे तौर पर गरीब और असहाय लोगों को मिल सके। कार्यक्रम संयोजक राज परिहार ने बताया कि शिविर में हिन्दुस्तान कॉलेज व एमपीएस कॉलेज के विद्यार्थियों, मंच के सदस्यों व समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया व रक्तदान किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंच के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह, संरक्षक ब्रिगेडियर मनोज कुमार, समन्वयक डॉ. राजीव उपाध्याय, गौरी शंकर, कार्यक्रम संयोजक राज परिहार, शैलेन्द्र शर्मा, सचिन गोयल, रवि करौतिया, डॉ. रेनूका डंग, अतुल सरीन, रविन्द्र पाल टिम्मा, पवन सिंह, प्रो. वेद त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
धारा 370 हटाने में रहा विशेष योगदान
डॉ. रजनीश त्यागी ने बताया कि डॉ. इंद्रेश कुमार को धारा 370 हटाने में विशेष योगदान रहा। अंडमान निकोबार का नाम शहीद स्वराज्य, सुभाष द्वीप व दिल्ली के तीन मूर्ति चौक का नाम हाइफा चौक करने में भी इंद्रेश जी की विशेष भूमिका रही। इंद्रेश जी व मंच के प्रयासों से देश की सीमा की सुरक्षा की गम्भीरता को समझते हुए बार्डर ट्यूरिज्म व पैट्योट्रिक ट्यूरिज्म को बढावा दिया जा रहा है।