आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।




- प्रदेश सरकार ने नही मानी हमारी मांगे तो 8 मार्च को करेंगे बड़ा आंदोलन।


इटावा।(राजेश प्रजापति)

इटावा कचहरी प्रांगण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायकों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एबी सिंह को सौंपा

1- बजट में अलग से प्रावधान कर सरकार आंगनबाड़ी कर्मचारियों को कर्मचारी के दर्जे वाह न्यूनतम 21000 रुपए मासिक वेतन के लिए तत्काल कदम उठाए

2- सभी रिटायर आंगनबाड़ी कर्मचारियों को कम से कम ₹10000 मासिक पेंशन दी जाए

3- 7 जून 2018 का समझौता व 21 फरवरी 2019 की घोषणा पूरी की जाए

4- प्रदेश की समूची आबादी को कवर करते हुए नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएं व खाली पदों पर घोषित भर्ती 3 माह में पूरी की जाए

5- योजना के सभी लाभार्थियों को पूरे 365 दिन का पर्याप्त राशन दिया जाए

6 - आंगनबाड़ी कर्मचारियों के प्राइमरी प्रशिक्षण के साथ ही उनके दर्जे वेतन काम के घंटे आज का खुलासा किया जाए

7 - प्रमोशन जल्द पूरे किए जाएं उसमें आयु सीमा समाप्त की जाए

8 - लाभार्थियों के डाटा अन्य सूचनाओं की फीडिंग का कार्य विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वयं कराया जाए तथा दूसरे विभागों के कार्य जबरन न थोपे जाएं

9 - प्रदेश के अनेक जनपदों में रुके हजारों कर्मचारियों के मानदेय का अति शीघ्र भुगतान कराया जाए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए

10 - विभागीय उत्पीड़न मनमाने ढंग से मानदेय रोकने के खिलाफ उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए जिसमें यूनियन प्रतिनिधि भी शामिल हो तथा जिसकी प्रत्येक 3 माह में बैठक हो जिससे कानून विरोधी क्रियाकलापों को रोका जा सके।