श्रीमती शंकर देवी इंटर कॉलेज में उल्लास से मनाया बसंतोत्सव





आगरा। प्रवीन शर्मा

श्रीमती शंकर देवी इंटर कॉलेज करभना में बसंत उत्सव धूमधाम से व उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर पूजन व माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय को पीत रंग में सजाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसने वहां मौजूद उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता बीएन मिश्रा ने किया। वसंतोत्सव पर प्रकाश विद्यालय के शिक्षक उपेंद्र सिंह यादव, दिनेश यादव, शिव कांत ने डाला। कुंवारी कल्पना वर्मा द्वारा सरस्वती वंदना की हर किसी ने सराहना की। मौके पर विद्यालय संचालक पंकज यादव, उमेश चंद्र, रमेश चंद्र शास्त्री, रामवीर सिंह यादव, आदि के साथ अभिभावक गण भी उपस्थित रहे। अंत में सभी का आभार विद्यालय संचालक पंकज यादव ने व्यक्त किया।