जो चोरों पर नजर रखें हैं, वही हुए चोरी के शिकार।


आगरा। रवींद्र दुबे

 आगरा में चौराहों पर लगे कैमरों से अपराधियों पर नजर रखी जा रही है, चालान हो रहे हैं लेकिन ये क्या, इन कैमरों की बैटरी ही चोरी हो गई, 15 दिन में 40 बैटरी चोरी।


आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चौराहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। आगरा में 1100 से अधिक सीसीटीवी हैं। इन सीसीटीवी का बैकअप रखने के लिए पांच से छह हजार रुपये कीमत की बैटरी लगाई गई हैं। भगवान टाकीज, सूरसदन, हरीपर्वत सहित एमजी रोड के सभी चौराहें पर खंभों पर सीसीटीवी लगे हुए हैं। इन सीसीटीवी की बैटरी डिवाइडर और सडक पर बॉक्स में रखी गई है, इसका ताला भी लगाया गया है।

15 दिन में 40 कैमरे चोरी

स्मार्ट सिटी का इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सिस्टम नगर निगम में है। इसके पास ही सूरसदन पर लगी बैटरी भी चोरी हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 15 दिन में 40 कैमरों की बैटरी चोरी हुई है।

कैमरे में भी हुए कैद

इसमें से तीन जगहों पर चोरी करने वाले कैमरों में कैद हो गए हैं।