प्रेम शर्मा,लखनऊ।
नगर निगम सीमा अंतर्गत जोड़े गए विस्तारित क्षेत्र में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के दूसरे दिन कुल 37 ग्रामों में अभियान संचालित किया गया। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के अनुसार जिन क्षेत्रों में संक्रमित मरीज पाए गए है उन क्षेत्रों में नियमित रूप से सैनेटाराइजेशन और समीक्षा जारी रहेगी।
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के अनुसार इस अभियान के अंतर्गत लगभग 22000 भवनों को सेनीटाइज किए जाने के साथ ही इन क्षेत्रों में स्थापित मुख्य बाजार , पोस्ट ऑफिस, अस्पताल एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों को ेंदपजप्रम किए जाने का कार्य प्राथमिकता पर संपन्न किया गया। सैनिटाइज किए गए क्षेत्रों में मुख्य रूप से जोन 3 के अंतर्गत तिवारीपुर, सैदपुर जागीर, रसूलपुर कायस्थ, जोन 4 के अंतर्गत निजामपुर मल्हौर, लोलाई, लोनापुर, चंदिया मऊ, भरवारा जोन 5 के अंतर्गत अलीनगर सुनहरा जोन 6 के अंतर्गत लाल नगर, ेंकतंनदं, सरोसा भरोसा, जोन 8 के अंतर्गत बरौना, हरिहरपुर, मुजफ्फरनगर घुस्वाल, रसूलपुर इथेरिया, बरुआ व जोन 7 के अंतर्गत मिश्रीपुर व गुडंबा आदि क्षेत्र सम्मिलित है। इस अभियान में कुल 15 ट्रैक्टर माउंटेड टैंकरों के साथ 70 हैंड हेल्ड मशीन एवं 120 कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अब मंदिर, मस्जिद और धार्मिक स्थलों पर अभियान
लखनऊ नगर निगम की टीम दस और ग्यारह मई को शहर के धार्मिक स्थलों पर सैनेटारइजेश अभियान चलाएगी। एक अनुमान के मुताबिक शहर के दो हजार से अधिक धार्मिक स्थल इस दौरान सैनेटाइज किए जाएगे। 10 मई को जोन 1, जोन 5 एवं जोन 6 के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक स्थलों - मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा एवं चर्च को सेनीटाइज किए जाने का कार्य किया जाएगा। अन्य जोन में 11 मई 2021 को किया जाना प्रस्तावित है।