फैजुल्लागंज क्षेत्र में दूसरे दिन उठाया गया 67 मीट्रिक टन कूड़ा

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ।

सफाई एवं सैनीटाईजेशन व्यवस्था सुदृढ़ बनाने हेतु नगर निगम परिक्षेत्र में प्रत्येक शनिवार रविवार एवं सोमवार को विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज फैजुल्लागंज-प्रथम, फैजुल्लागंज-द्वितीय, फैजुल्लागंज-तृतीय, फैजुल्लागंज-चतुर्थ में 1240 सफाई श्रमिक एवं अन्य कर्मचारियों को लगाते हुये 84 वाहनों की मदद से 67 मीट्रिक टन कूड़ा उठवाकर 81 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया। साथ ही 50 नाले,नालियाॅ को मौके पर साफ कराया गया एवं 11 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाते हुये स्थल को खाली कराया गया तथा 140 से अधिक अवैध बैनर एवं होर्डिंग्स हटवाये गये।

विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण आज प्रातः महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी उपस्थित थे। महापौर द्वारा जोन-03 क्षेत्रांतर्गत फैजुल्लागंज-प्रथम वार्ड के बैजनाथपुरम, खदरी गांव, फैजुल्लागंज-द्वितीय के नया पुरवा, प्रियदर्शिनी नगर, दिलकुश प्लाजा, दिलकुश बिहार का सघन भ्रमण करते हुए मार्गों एवं नालियों की सफाई व्यवस्था तथा कूड़े के उठान पर संतोष व्यक्त करते हुए निरीक्षण के दौरान उपस्थित समस्त अधिकारियोंध्अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि किसी भी परिस्थिति में सफाई जैसे कार्यों में शिथिलता न बरती जाय। तत्पश्चात् भ्रमण के दौरान इन्द्रपुरी एवं शेरवानीनगर की नालियों में सफाई उपरान्त भी सिल्ट पाये जाने पर महापौर  द्वारा पुनः इन नालियों की सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।