कर्मचारी के परिवारजनों को वैक्सीन की मिले विशेष सुविधा: महासंघ

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक सतीश कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुई जिसमें राज्य कर्मचारियों के परिवार जनों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए उच्च प्राथमिकता दिए जाने पर चर्चा की गई।महासंघ के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया इस वर्ष राज्य कर्मियों एवं उनके परिवार जनों कोरोना से संक्रमित होकर काफी मृत्यु हो रही है तथा लगातार कोरोना रोग से बीमार पड़े हैं जिससे राजकीय कार्यों में भी कमी आ रही है।

  महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने चर्चा के दौरान बताया कि राज्य कर्मचारी सरकार के अभिन्न अंग हैं इनकी सुरक्षा करना सरकार का दायित्व है क्योंकि राज्य कर्मियों के द्वारा सरकारी योजनाओं को भली-भांति संचालित कर जनता को लाभ पहुंचाते हैं इसलिए इन्हें और उनके परिवार को स्वस्थ रखना की आवश्यक होता है।महासंघ ने माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से गुहार की है कि राज्य कर्मियों तथा उनके परिवार जनों को उच्च प्राथमिकता पर रखते हुए कोरोना वैक्सीन लगाई जाए। वर्चुअल बैठक में अमित कुमार शुक्ला, उमंग निगम, जलील खान, अभिनव त्रिपाठी, अमित खरे,  शफीक उर रहमान अंसारी, अकिल सईद बबलू, अभय सिंह, रघुराज सिंह सुजीत आर्य एवं सुनील कुमार आदि शामिल हुए।