मोदीनगर।हि. वार्ता
आज दिनांक 21 मई 2021 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा जी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार कोविड -19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी की 30 वी पुण्यतिथि पर राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर व जरूरतमंद लोगो मे फल व मास्क बांटकर बनाई गई ।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने राजीव गांधी जी को श्रद्धां सुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश मे कंप्यूटर क्रांति के जननायक , युवाओं को 18 साल का वोट डालने का अधिकार देने वाले ऐसे महापुरुष भारत रत्न राजीव गांधी जी के दिखाए हुए रास्ते पर चलते कर कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और राजीव जी का सपना साकार करेंगे।
इस मौके पर जिला महासचिव राधाकृष्ण शर्मा ने राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद कर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजीव गांधी जी पूरे संसार के युवाओ के आदर्श थे वे महिला हितों का ध्यान रखते थे । राजीव गांधी की देश के हर छोटे से छोटे गांव, कस्बे आदि के विकास के लिए कार्य करने वाले नेता रहे । उनकी सोच और कार्यशैली ने भारत को विश्व पटल पर चमकाने का काम किया है । लेकिन आज की सरकारों ने कांग्रेस के बनाये हुए देश को बर्बाद करने का काम कर दिया है ।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा व जिला महासचिव राधाकृष्ण शर्मा द्वारा झुग्गी झोपड़ी मे निवास करने वाले लोगो को मास्क व फल वितरीत किये गये ।
इस अवसर पर श्रीओम शर्मा, उमेश शर्मा, देव कुमार, राकेश सिंह, धनश्याम, मनोज, रामअवतार सिंह आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे ।