सवांददाता, के,के,कुशवाह
आगरा ।हिंदुस्तान मे इस समय चारो ओर कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है जिसमे भारी संख्या मे लोगो के मरने व वीमारी से पीडित होने की लोगो की खबरे आ रही है।जिसमे परिवार के परिवार काल के गाल मे समा चुके है ।सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी वीमारी पर रोक नही लग पा रही है ।दूसरी ओर तीसरी लहर की भी आशंका भी जताई जा रही है जो बच्चो पर अपना असर करेगी ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने जन हित मे कोविड़ काल तक भारत सरकार से सभी विदेशी उड़ानो पर पूर्ण प्रतिबंध कराने की मांग की है ।जिससे हमारे देश के बच्चो को इस महामारी से बचाया जा सके ।