By अनीतारानी सिंह
कानपुर देहात : कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन तेजी से कराया जा रहा है, लेकिन युवाओं के वैक्सीनेशन मामले में जिला पिछड़ गया है। एक मई से ही टीकाकरण की शुरूआत होनी थी। लेकिन, अभी त शासन की हरी झंडी नहीं मिल सकी है। जिम्मेदार अफसरों का दावा है कि अगले सप्ताह से युवाओं का टीकाकरण भी शुरू हो जाएगा
एक मई से पहले ही 18 वर्ष आयु के लोगों के टीकाकरण की घोषणा हुई। इस पर युवाओं ने पंजीकरण कराना शुरू कर दिया। मंडल मुख्यालय बरेली और शाहजहांपुर में युवाओं को टीका लगने लगा है। लेकिन, बदायूं में अभी तक इसकी शुरूआत नहीं हो सकी है। वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके लोगों के लिए दूसरी डोज लगाने की भी नई गाइडलाइन जारी हो चुकी है, जिसमें 42 दिन के बजाय अब 84 दिन पर दूसरी डोज लगाने की बात कही गई है। इससे दूसरी डोज लगवाने पहुंच रहे लोग भी वापस लौट रहे हैं। जिला के स्वास्थ्य से जुड़े जिम्मेदारों ने बताया कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अगले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है।