देश के पाँच राज्यों पर छाया ‘ताऊ ते’ चक्रवात का खतरा। जानिए क्या है ये ‘ताऊ ते’..। - देश में इस तारीख को आ सकता है मानसून।


हि वार्ता।रवीन्द्र दुबे

18 मई को टकराएगा चक्रवात

देश में कोरोना वायरस के बीच पांच राज्यों पर इस समय ‘ताऊ ते’ का खतरा छाया हुआ हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर में इस समय चक्रवात ताऊ ते का खतरा है जो कि आगामी 18 मई को गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराएगा. इस तूफान का असर गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी देखा जा सकता है. इस चक्रवात का नाम म्यामांर ने दिया है. तूफान का असर इन पांचों राज्यों में इस तरह देखा जा सकता हे कि इससे पहले इन पांचों राज्यों के शहरों में भारी बारिश की संभावना है. केरल के पांच जिलों में तो इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस चक्रवात से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 53 टीमों को अलर्ट पर लगाया गया है. ये तटीय क्षेत्रों पर तैनात हैं.

इस तारीख को केरल पहुंच सकता है मानसून

इधर मीडिया रिपेार्ट के अनुसार मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून एक दिन पहले केरल में दस्तक दे सकता है. आमतौर पर एक जून को मानसून राज्य में दस्तक देता है लेकिन इस बार 24 घंटे पहले यानी 31 मई को मानसून केरल में दस्तक देने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। सा.आ.ली.