मथुरा। हिन्दुस्तान वार्ता
27 मई 2021 कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हुए लॉक डाउन में दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी दुकानदारों की रोजी रोटी छिन ली है। उनके सामने उत्पन्न भोजन की समस्या के समाधान के लिए मथुरा जिले की समाजसेवी महिला शालू अग्रवाल व उनकी टीम के सहयोग से जरूरतमंदों को निशुल्क खिचड़ी निरंतर उपलब्ध कराई जा रही है।
समाजसेवी महिला शालू अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी एव 144 की धारा को ध्यान में रखते हुए भीड़ ऐकत्रित नही की एवं सोशल डिस्टेन्ट का पालन करते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कैंट देवी व झुग्गी झोपड़ियों में 800 से अधिक भूखे, असहाय व गरीबो को खिचड़ी वितरण की। इस सहयोग में दीप्ति अग्रवाल, मीनू गोयल, पूजा अग्रवाल, अनिता, जितेंद्र बँसल, आशीष अग्रवाल, शहजाद बेग, हरिशंकर खंडेलवाल, श्याम अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, देव अग्रवाल, गोपाल शर्मा, रविन्द्र बँसल, नरेश खंडेलवाल, विक्की मिर्जा, राघवेंद्र भारद्वाज आदि सभी साथियों को सम्पूर्ण सहयोग रहा।