हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे लगातार अत्याचार,हिंसा और उत्पीड़न के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू महासंघ द्वारा हरी पर्वत चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया गया। यह कार्यक्रम संगठन के जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ बांग्लादेश में पीड़ित हिंदुओं की आवाज को सड़क से संसद तक उठाएगा और जब तक वहां हिंदुओं को न्याय व सुरक्षा नहीं मिलती,संगठन का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। महानगर अध्यक्ष किशन गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर हमले,महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और जबरन पलायन जैसी घटनाएं मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हैं,जिसे विश्व समुदाय को गंभीरता से संज्ञान में लेना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता मेहता (मातृशक्ति प्रकोष्ठ), मातृशक्ति प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मीनू अग्रवाल, डिंपल गंभीर (महानगर अध्यक्ष, मातृशक्ति प्रकोष्ठ), देव ठाकुर (निवर्तमान जिलाध्यक्ष, गोरक्षा प्रकोष्ठ), दीप नारायण यादव (निवर्तमान महानगर अध्यक्ष), गुरप्रीत सिंह (महामंत्री), काजल राठौर (जिला अध्यक्ष, किन्नर प्रकोष्ठ), स्वीटी अग्रवाल (महानगर अध्यक्ष, किन्नर प्रकोष्ठ), वीनीत मल्होत्रा, रोहित कुमार गर्ग, अमित शिवहरे, शिवम शिवहरे, हर्ष खटाना आदि उपस्थित रहे।



