शहर के बाजारों तीन दिन चलेगा वशेष सैनिटाइजेशन अभियान

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ

नगर निगम लखनऊ द्वारा आगामी 3 दिवसों में 31 मई 2021 से नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त मुख्य बाजारों व्यवसायिक क्षेत्रों में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान संचालित किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से जोन-1 के अंतर्गत हजरतगंज, कैसरबाग, अमीनाबाद, लाटूश रोड, लालबाग, गणेशगंज, जनपथ, नरही, नाका हिंडोला, सदर रोड, मौलवी गंज, पांडेगंज, जोन-2 क्षेत्रांतर्गत राजाजीपुरम, ऐशबाग, यहियागंज, रकाबगंज, नादान महल रोड, बिल्लौचपुरा, जोन-3 के अंतर्गत गोल मार्केट, डालीगंज, पुरनिया, डण्डहिया बाजार, जोन-4 के अंतर्गत चिनहट, हुसडिया, पत्रकारपुरम, हैनीमैन, कठौता, गोमती नगर क्षेत्र, जोन-5 के अंतर्गत आलमबाग, चदरनगर, नटखेड़ा रोड, कृष्णा नगर, सरोजनी नगर, बारा बिरवा, फिनिक्स मॉल के आसपास, चारबाग,  जोन-6 के अंतर्गत चैकी खुनखुनजी रोड, घंटाघर, ठाकुरगंज, बालागंज, नक्खास, कैम्पवेल रोड, टुड़ियागंज, विक्टोरिया स्ट्रीट, सआदतगंज एवं जोन-7 क्षेत्रांतर्गत लेखराज, नीलगिरी, आजाद मार्केट, मुंशी पुलिया, आम्रपाली, भूतनाथ, कलेवा एवं सहारा शॉपिंग सेंटर तथा जोन-8 के क्षेत्रांतर्गत आशियाना, तेलीबाग, बंगला बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर इत्यादि मुख्य बाजारों को सेनीटाइज किए जाने का कार्य किया जाएगा।


नगर निगम के कम्युनिटी से 38 क्षेत्रों में भोजन पैकेट वितरण

लखनऊ नगर निगम के आठ कम्युनिटी किचेन से इस कोरोना कफ्र्यु के दौरान मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक तथा झुग्गी,झोपड़ियो में रहने वाले लोगों को भोजन की व्यवस्था लगातार जारी है। आज शहर के मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक तथा झुग्गी,झोपड़ियो के निवासियों और अस्पताल के आसपास जरूरतमंदों को 38 स्थानों पर भोजन पैकेट वितरण किया गयां

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि  कोरोना (कोविड-19) की वैश्विक महामारी के रोकथाम हेतु उ.प्र. सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन,कोरोना कर्फ्यू के कारण समस्त बाजार, निर्माण कार्य, आवागमन के साधन जैसे रिक्शा, पटरी दुकाने इत्यादि विभिन्न कार्य बंद चल रहे है। ऐसी स्थिति में उपरोक्त कार्यो से जुड़े हुए एवं प्रतिदिन आय से पालन पोषण करने वाले मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक तथा झुग्गी,झोपड़ियो के निवासियों इत्यादि को भोजन की समस्या हो रही है। साथ ही लॉकडाउनध्कोरोना कर्फ्यू की अवधि भी बढ़ जाने छोटे कामगारों तथा मरीजो को समस्या जो सकती है। इसी बाॅत को ध्यान में रखकर अधिकाधिक स्थानों से भोजन वितरण किया जा रहा है ताकि कोई भूखा न सोए।