शहीद कोविड योद्धाओं के लिए परिषद करेगा श्रद्धांजलि सभा

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश ने अपने सभी जनपद शाखाओं से कहा है कि 31 मई दिन सोमवार को पूरे प्रदेश में कोविड-19 से मृत कर्मचारियों, कोरोनावारियर्स को श्रद्धांजलि दी जाएगी, साथ ही मृत कर्मचारियों के आश्रितों को  50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि एवं उनके अन्य देयको का भुगतान, उनके आश्रितों को सरकारी स्थाई नौकरी 1 माह के अंदर दिए जाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र भेजा जाएगा’।

महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक जनपद शाखा से कहा गया है कि इसकी तैयारी आज ही से कर लिया जाए । प्रत्येक जनपद में  श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 31 मई को होगा जिसमें जनपद के शहीद कर्मचारियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर  देश के उन सभी कर्मचारियों के नाम जो इस संक्रमण से शहीद हुए हैं उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।श्रद्धांजलि सभा के बाद प्रत्येक जनपद शाखा से माननीय प्रधानमंत्री जी को एक ज्ञापन भेजकर कार्यक्रम की जानकारी के साथ ही प्रधानमंत्री जी से मांग की जाएगी कि शहीद कर्मचारियों के आश्रित को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि एवं उनके देयकों का भुगतान, आश्रितों को सरकारी स्थाई नौकरी 1 माह के अंदर दिए जाने दिया जाना सुनिश्चित किया जाए । ज्ञापन का प्रारूप जनपदों को प्रेषित कर दिया गया है। परिषद के संगठन प्रमुख के के सचान, अध्यक्ष सुरेश रावत, प्रवक्ता अशोक कुमार, चेयरमैन संघर्ष समिति संदीप बडोला  ने कहा कि इस संक्रमण काल मे 31 मई का कार्यक्रम  उन पुण्य आत्माओं को शांति प्रदान करेगा जो अपनी जान पर खेलते हुए इस कोविड-19 संक्रमण के दौरान अपनी सेवा देते रहे हैं और शहीद हो गए है। साथ ही यह शहीद के परिवारों के लिए भी उनके दुख में सहभागिता करने का एक कार्यक्रम है।शहीद के परिवार को भी ऐसा प्रतीत होगा कि वह अकेले नहीं है, इस दुख की घड़ी में प्रदेश और देश का कर्मचारी उनके साथ खड़ा है।  वहीं  प्रदेश सरकार द्वारा एस्मा लागू किये जाने  पर महामंत्री अतुल मिश्र , प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव ने एस्मा को गैर लोकतांत्रिक कदम बताते हुए इसे श्रमिक विरोधी एवं संविधान के मूल भावना के विपरीत बताया।