आगरा विजय नगर ,प्रा.चिकित्सालय में लगवाएं.. कोविड वेक्सीन।मनीष अग्रवाल



 आगरा।हिन्दुस्तान वार्ता

नेशनल चेम्बर के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने प्रेस को अवगत कराया कि स्थानीय लोग वेक्सीन लगवाने के विशेष इंतजार में थे।

वे लोग विजयनगर ,प्राथमिक चिकित्सालय (पार्षद श्रीमती नेहा गुप्ता के आवास के निकट) वेक्सीन लगवा सकते हैं।

केंद्र पर  45 व 45 से अधिक आयु के व्यक्तियों को COVISHIELD VACCINE INJECTION (प्रथम एवं द्वितीय डोज) लगाए जा रहे हैं। कोई ख़ास  भीड़ भी नहीं है।  विजयनगर प्राथमिक चिकित्सालय पर COVISHIELD VACCINE के प्रथम टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन कराने के लिए App पर प्राथमिक चिकित्सालय जीवनी मंडी द्वारा होगा। App में विजय नगर show नहीं करेगा।  प्रथम टीकाकरण के 45 दिन पूरे होने पर द्वितीय टीकाकरण हो रहा है।  द्वितीय टीकाकरण में  रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है, प्रथम टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन का विवरण एवं आधार कार्ड की जरूरत  होगी ।