इटावा जिला अधिकारी अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, इटावा के निर्देश के अनुपालन में शास्त्री चौराहा इटावा में प्रातः 9 बजे श्रमिकों , रिक्शे वालों, हाथ ठेला, दुकानदारों व राहगीरों तथा जरूरतमन्दो को भी 2-2 मास्क का वितरण रेडक्रॉस सोसाइटी,इटावा द्वारा किया गया।
डॉक्टर केके सक्सेना -चेयरमैन व हरीशंकर पटेल -सचिव रेडक्रास सोसाइटी,इटावा ने संयुक्त रूप से कहा की अनलॉक से पूर्व यह आवश्यक है इस समाज के श्रमिक, रिक्शेवाले तथा
जरूरतमदं व्यक्ति बिना मास्क के ना रहे रेडक्रॉस सोसाइटी,इटावा ने आज 2000 मास्क बांटे तथा अब तक 18000 रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से मास्क वितरण किए जा चुके हैं, मास्क वितरण का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडक्रॉस, इटावा के लाइफ मेंबर जितेंद्र कुमार, मनोज तिवारी, आमंत्रित एसोसिएट मेंबर -राजेश वर्मा ,समाज उत्थान समिति के डॉक्टर अनिल शंकर वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रिपोर्ट/ राजेश प्रजापति इटावा