राशन कोटे की दुकान का निरीक्षण, महापौर ने जरूरमंदो को बांटा राशन

 



प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

आज महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने राजधानी में राशन वितरण की जमीनी हकीकत परखने के लिए चैक वार्ड में कोटेदार शैलेन्द्र खन्ना की राशन की दुकान का निरीक्षण कर लाभार्थियो से वार्ता कर राशन का वितरण किया, एवं गेहूं चावल की गुणवत्ता जांच करते हुए कोटेदार से सवाल जबाब किये।  इस दौरान महापौर संग कोविड निगरानी कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि वर्तमान समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत इन दिनों फ्री राशन वितरण हो रहा है, जिसकी गुणवत्ता जांचने के लिए महापौर में निरीक्षण किया था।  

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने चैक काली जी बाजार नगर निगम कोविड निगरानी समिति के साथ जरूरमंदो को दवाई, राशन, सैनिटाइजेशन मशीन आदि का वितरण भी किया, महापौर ने नामित पार्षद अन्नू मिश्रा के संयोजन से जरूरतमंदों को दवाई एवं 80 किट राशन वितरण किया एवं कुछ सामाजिक संस्थाओं को सैनिटाइजर मशीन प्रदान की व चैक बाजार काली जी में आक्सीजन सिलेंडर की सेवा कर रहे सिविल डिफेंस के सुनील शुक्ला व पुनीत अग्रवाल को सहयोग करने का आश्वाशन भी दिय। इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया संग पार्षद अन्नू मिश्रा, जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह, कर निरीक्षक अंदलीप जेहरा, दिनेश उपासक, काके चोपड़ा, संदीप अग्रवाल, संजीव झिंगरन, उपस्थित रहे।