प्रेम शर्मा,लखनऊ।
नगर निगम द्वारा अपने आठ कम्युनिटी किचेन से तैयार भोजन का वितरण शहर के 22 सार्वजनिक स्थलों तथा आठ चिकित्ससालयों के आसपास किया गया। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोरोना (कोविड-19) की वैश्विक महामारी के रोकथाम हेतु उ.प्र. सरकार द्वारा लागू कोरोना कर्फ्यू के कारण समस्त बाजार, निर्माण कार्य, आवागमन के साधन जैसे रिक्शा, पटरी दुकाने इत्यादि विभिन्न कार्य बंद चल रहे है। ऐसी स्थिति में उपरोक्त कार्यो से जुड़े हुए एवं प्रतिदिन आय से पालन पोषण करने वाले मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक तथा झुग्गीध्झोपड़ियो के निवासियों इत्यादि को भोजन की समस्या हो रही है। साथ ही कोरोना कर्फ्यू की अवधि भी बढ़ जाने छोटे कामगारों तथा मरीजो को समस्या जो सकती है।
कोरोना कर्फ्यू के समयावधि की वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम की कम्युनिटी किचेन जोन 1 - कल्याण मंडप, जियामऊ,जोन 2 - सामुदायिक केंद्र मालवीय नगर केशव कल्याण मंडप,
जोन 3 - लक्ष्मण गौशाला, जानकीपुरम, इंजीनियरिंग गौशाला के पास,जोन 4 - एल.डी.ए. सामुदायिक केंद्र, विराट खंड गोमती नगर, जोन 5 - रैन बसेरा, गीतापल्ली, आलमबाग,जोन 6 - लोहिया पार्क कम्युनिटी सेंटर चैक,जोन 7 - आवास विकास कन्वेंशन सेंटर, ए-ब्लॉक, इंदिरा नगर, जोन 8 - नगर निगम कल्याण मंडप औरंगाबाद, निकट रेलवे क्रासिंग में भोजन तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज शहर के अमीनाबाद व आसपास के क्षेत्र,चारबाग रेलवे स्टेशन तथा आसपास,3. मेडिकल कॉलेज तथा आसपास के क्षेत्र,सुभाष मार्ग किराना मंडी,रकाबगंज, सब्जी मंडी तथा राम मंदिर के आसपास,विवेकानंद अस्पताल,देवकी अस्पताल, सीतापुर रोड, हाईवे अस्पताल, सीतापुर रोड,आईकाॅन अस्पताल, सीतापुर रोड,महात्मा गाँधी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिनहट,चंदन अस्पताल, विजयंतखंड,घंटाघर के सामने, चैक,दुबग्गा चरक अस्पताल के सामने मलिन बस्ती,मल्लाही टोला कैटिल कालोनी,मल्लाही टोला मलिन बस्ती,विकास नगर लेखराज पन्ना के आसपास,कुकरैल बंधे के नीचे,खुर्रम नगर झुग्गी-झोपिड़यां में, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुग्गामऊ,पावर हाउस इंदिरा नगर,शहनाई गेस्ट हाउस के सामने, इंदिरा नगर,राजधानी कोविड अस्पताल, वृन्दावन कालोनी में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गयां। जबकि इसके अतिरिक्त कोविड-19 अस्पताल में कोरोना से ग्रसित मरीजो के तीमारदारो की समस्या संज्ञान में आयी कि रेस्टॉरेंट इत्यादि बंद होने के कारण भोजन प्राप्त न होने की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा कम्युनिटी किचेन में निर्मित भोजन के पैकेटो का वितरण राम मनोहर लोहिया कोविड अस्पताल, विभूति खंड, गोमती नगर,अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल, अवध शिल्प ग्राम,एच.ए.एल.यू.पी. कोविड अस्पताल,लोकबंधु कोविड अस्पताल,बलरामपुर कोविड अस्पताल,संजय गाँधी एस.जी.पी.जी.आई. कोविड अस्पताल,सी.एस.सी. मल्हौर रोड,सिविल अस्पताल, पार्क रोड, हजरतगंज क्षेत्र में किया गया।