समाजसेवी एडवोकेट प्रशांत सारस्वत की जनपद वासियों से अपील।





वृन्दावन। हि. वार्ता

विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए व लॉकडाउन के कारण बढ़ते आर्थिक संकट सेव करने के लिए समाजसेवी एडवोकेट प्रशांत सारस्वत ने नगर वासियों से अपील की है कि कोविड-19 की तीसरी लहर छोटे बच्चों के लिए अत्यधिक घातक है, ऐसे में बच्चों के माता-पिता को छोटे बच्चों बहुत ही ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। बिना कारण बच्चों को घर के बाहर न निकलने दें। साथ ही उनको पढ़ने व खेलने के साधन उनको घर में हीं उपलब्ध कराएं। ताकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक महामारी न बन सके। साथ ही जनपद की समाजसेवी संस्थाओं से भी अपील की है कि लॉकडाउन लगने के कारण जिले में बड़े आर्थिक संकट में गरीब व मध्यम वर्गीय समाज के लिए सभी को एक साथ आकर समाज सेवा में जुटना चाहिए। ताकि जिले में कोई भी गरीब परिवार भूखा न सो सके।


राधाकांत शर्मा।