रिपोर्ट अजितप्रतापसिंह लालू
बरौर कानपुर देहात : थाना क्षेत्र के फरजाबाद गांव में घर से शौच के लिए निकली युवती का शव गांव के बाहर खेत में मिला। शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई। अपर अक्षीक्षक घनस्याम चौरसिया पुलिस व उपजिलाधिकारी भोगनीपुर दीपाली भार्गव मौके पर पहुंचे। । पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।
मामला स्थानीय थाना बरौर के फराजपुर गांव की प्रीती शौच पर जाने की बात कहकर चली गई काफी देर तक जब वह वापस घर नहीं आई तो परिजनों को ¨चता हुई। परिजन उसे खोजने के लिए निकल पड़े। वह गांव बाहर सोमवार की सुबह गांव की महिलाएं शौच के लिए खेत में गई थी तो वहां उसका शव पड़ा था। उसके कुछ जघब पर चोट के निशान थे। मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया उपजिलाधिकारी दीपाली भार्गव मौके पर पहुंचे। प्रयोगशाला की टीम भी मुख्यालय से बुलाई गई। टीम ने नमूने लिए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज होगा