चैम्बर ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से ताजमहल को लाइव दिखाने हेतु की मांग ।

 





चैम्बर ने पहले भी यह मांग उठाई थी - पर बात नहीं बढ़ सकी आगे।

ताजमहल को लाइव दिखाने से लोगों को मिलेगा कोरोना काल में ताजमहल के दीदार का अवसर

यूएसए स्थित मैoअर्थकैम कंपनी तैयार है ताजमहल को लाइव टेलीकास्ट करने के लिए

अर्थकैम कंपनी  लगा चुकी है पेरिस के एफिल टावर, जॉर्डन के पेटरा, टाइम स्क्वेयर एंड स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर न्यू यॉर्क  में 

चैम्बर कर चूका है मैंo अर्थकेम से  वार्ता

अर्थकेम तैयार है ताज महल के लिए कैमरा डोनेट करने को 

लाइव टेलीकास्ट वीडियो दिखाएगी फ्री ऑफ़ कॉस्ट 

इसमें सरकार को देना है केवल 1.5 एमबीपीएस या अधिक गति का इंटरनेट कनेक्शन एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति 


आगरा।हि वार्ता(धर्मेन्द्र कु. चौधरी)

नेशनल चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने  केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), श्री प्रहलद सिंह पटेल को पत्र लिखकर यह मांग की है कि आगरा के ताजमहल को लाइव टेलीकास्ट किए जाने की अनुमति प्रदान की जाए।  जिलाधिकारी महोदय को भी अनुरोध किया गया है कि इस विषय को अग्रसारित किया जाए । इससे आगरा पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।   इससे कोरोना काल में पूरी दुनिया में लोगों को ताजमहल का दीदार करने का अवसर प्राप्त होगा।  इससे ताज महल का अधिकाधिक प्रचार प्रसार होगा।  

चैम्बर के आईटी एक्सपर्ट शैलेन्द्र बंसल ने बताया कि ताज महल को सरकारी वेबसाइट एवं विभिन्न टीवी नेटवर्क के माध्यम से लाइव विडिओ दिखाने के लिए यूएसए स्थित मैंo अर्थकैम कंपनी फ्री ऑफ़ कॉस्ट दिखाने एवं ताज महल को एक एचडी कैमरा डोनेट करने को तैयार है।  भारत सरकार को केवल निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं 1.5 एमबीपीएस या इससे अधिक गति का  इंटरनेट कनेक्शन देना होगा।  इस सम्बन्ध में मैंo अर्थकैम के मुख्या कार्यकारी अधिकारी (सी ई ओ ) से वार्ता हो चुकी है। 

पर्यटन विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री राजीव तिवारी ने कहा कि ताजमहल को लाइव टेलीकास्ट करने से इसका प्रचार प्रसार बढ़ेगा जिससे देशी व विदेशी पर्यटक अधिक संख्या में आकर्षित होंगे।  इससे आगरा के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा साथ सरकार को अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी एवं अधिक धन विनमय का लाभ मिलेगा।   

उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील सिंघल एवं कोषाध्यक्ष गोपाल खण्डेवाल ने  बताया कि चैम्बर द्वारा ताजमहल को लाइव टेलीकास्ट करने के संबंध में पूर्व में भी यह मांग उठाई गयी थी लेकिन किन्हीं कारणों से यह विषय जिला प्रशासन स्तर से आगे नहीं बढ़ सका था। आशा है कि जिला प्रशासन आगरा के पर्यटन उद्योग, सरकार के राजस्व एवं देश के मुद्रा विनमय को बढ़ावा देने के लिए इस सम्बन्ध में अवश्य ही अग्रिम कार्यवाही करेगा।