पावर आफीसर्स एसोशिएसन ने जरूरतमदों उपलब्ध कराये पोर्टऐबिल ऑक्सीजन सिलेंडर

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ।

उ.प्र. पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क ने पूरे प्रदेश में कोविद संक्रमित बिजली कार्मिको अभियंताओ श्रमिकों का हाल जाना  पूरे प्रदेश की सभी बिजली कम्पनियो में बड़े पैमाने पर जो कार्मिक कॅरोना संक्रमित है उनकी देखभाल सही से होती रहे उनका मनोबल न गिरने पाये एसोसियशन ने अपने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियो को सचेत कर दिया है। एसोसिएसन हेल्प डेस्क ने जहा जरुरतमंदो तक दवा सेनीटाईजर  मास्क भी फ्री में उपलब्ध कराया वही कुछ क्रिटकल कोविद संकर्मित मरीजों को फ्री में इमरजेंसी के लिए  12 लीटर का लाइट वेट पोर्टऐबिल ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराया। एसोसियसन के पदाधिकारी लगातार कोविद संकर्मित मरीजों को जरूरी सामग्री उपलब्ध करा रहे जिसके लिए पूरे प्रदेश में अलग अलग 12 टीमे लगातार केंद्रीय कार्यालय के कोविद हेल्प डेस्क के संपर्क में रहकर सेवाए दे रहे है जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों का मनोबल बढ़ा कर उनकी हेल्प की जा सकै ।