एसोसिएशन की मदद किसी को रेगुलेटर तो किसी को दवा

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

आज 32 वे दिन भी उ.प्र.पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार लोगो की हेल्प पूरे प्रदेश में करता चला आ रहा है । जहां एसोसियसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार कोविद संक्रमित मरीजों जरुरतमंदो मजदूरों व गरीबो की लगातार  राशन दवा मास्क सेनिटाइजर उपलब्ध करा रहा है । एसोसिएसन की तरफ से आज भी अनेको जरुरतमंदो को केस टू केस बेसिस मदद पहुचाई गयी आज एसोसिएसन कोविद हेल्प डेस्क को एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन कर आक्सीजन सिलेण्डर में लगने वाले रेगुलेटर की  सहायता मांगी तुरंत एसोसिएसन ने उन्हे रेगुलेटर उपलब्ध कराया।

एसोसिएसन कोविद हेल्प डेस्क ने पिछले लगभग 1 महीने के अंदर हजारो जरुरतमंदो की  जहां मदद  की वही सैकड़ो की संख्या में कोविद संक्रमित कार्मिको अभियंताओ और श्रमिकों का जहां मनोबल बढाघ्या वही जरुरतमंदो को बड़े पैमाने पर दवा सेनिटीजर और मास्क 12 लीटर का पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर सहित राशन भी उपलब्ध कराया आज एसोसिएसन ने अपने 1 माह में हजारो जरुरत मंदो की मदद का सिलसिला आगे बढ़ाने की समीक्षा की और यह तय किया की आगे भी केस तो केस बेसिस जरूरत मंदो की मदद लगातार की जाती रहेगी क्योंकि कोरोना संकट के चलते आज भी बड़े पैमाने पर जरुरत मंदो को मदद की दरकार है। पावर आफिसर्स एसोसिएषन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष श्री एसपी सिंह ,सचिव आर.पी. केन, अतरिक्त महासचिव अजय कुमार ने कहा एसोसिएसन लगातार अपने  विभागीय  दायित्वो के साथ लोगो की हेल्प भी करता रहेंगा।एसोसिएसन ने आगे भी जरुरतमंदो की मदद के लिए अपने संसाधनों की समीक्षा के बाद यह तय किया है लगातार बाबासाहब पे बैक टू सोसाइटी मदद जारी रहेगी।