प्रेम शर्मा,लखनऊ।
पूर्व महापौर दाऊ जी गुप्ता की श्रद्धांजलि सभा का ऑनलाइन आयोजन उनके परिवार द्वारा आयोजित किया गया। लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने श्रद्धेय दाऊजी गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके नाम पर उनके घर के पास वाली सड़क का नामकरण और एक पार्क के नामकरण की घोषणा करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया।
इस मौके पर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लखनऊ के प्रथम नागरिक रहे , पूर्व महापौर श्रद्धेय दाऊजी गुप्ता जी का जाना हम सब के साथ ही पूरे लखनऊ के लिए अपूरणीय क्षति है। वह सबसे ज्यादा अनुभवी थे, वह लखनऊ के सबसे अधिक समय तक मेयर रहें। वह आल इंडिया मेयर कॉउन्सिल के उपाध्यक्ष भी रहे, साथ ही अमेरिका में हुई मेयर कॉउन्सिल में उन्होंने भारत के साथ ही लखनऊ नगर निगम का नेतृत्व करते हुए लखनऊ के नाम का पताका पूरे विश्व मे फहराया था। उनका स्वभाव बहुत सरल था, वह मृदुभाषी थे। वह भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी के काफी प्रिय थे। महापौर संयुक्ता भाटिया ने आगे कहा कि वर्तमान समय मे मुझे हमेशा उनका मार्गदर्शन और सानिध्य प्राप्त होता रहता था। 1971 वह प्रथम बार लखनऊ के मेयर बने थे, उनके पहले कार्यकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी वह पहले ऐसे व्यक्ति थे जो जीवित थे, मैं उनके इस 50 वर्ष पूर्ण होने को उत्सव के रूप में मनाने हेतु एक कार्यक्रम की तैयारी कर रही थी। परन्तु कोरोना माहमारी की विभीषिका के कारण कार्यक्रम में बाधा उत्पन हुई और अब उनके चले जाने से मेरी इक्षा अधूरी रह गयी है। उनका जाना लखनऊ के साथ ही मेरी व्यक्तिगत क्षति भी है।महापौर संयुक्ता भाटिया ने आगे कहा कि उनकी यादों को संजोने का कार्य नगर निगम करेगा। इस श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर मैं उनको श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी याद में उनके घर के पास वाली सड़क एवं एक पार्क का नामकरण पूर्व मेयर श्रद्धेय दाऊ जी गुप्ता के नाम पर करने की घोषणा करती हूं जिसको नगर निगम की आने वाली कार्यकारिणी बैठक में पास किया जाएगा, आगे कार्यकारिणी समिति की बैठक में उनको समर्पित और भी महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे जिससे लखनऊवासी भविष्य में भी उनसे प्रेरणा प्राप्त करते रहें।इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल राम नाइक,उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी, सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक,, सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद, राष्ट्रीय कवि अशोक मैत्रेया,कैलिफोर्निया से अरुण श्रीवास्तव, अतुल अंजान,सहित अन्य साहित्यकार, देश विदेश से उनसे संपर्क में रहें ऐसे शुभचिंतकों ने भी अपने संस्मरणों को रखते हुए श्रद्धांजली दी। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने उनके पुत्र रत्नेश गुप्ता, पदमेश गुप्ता, पुत्री वर्तिका गुप्ता को ढांढस बंधाया एवं परिवार के साथ हर समय खड़े रहने के लिये आश्वस्त भी किया।