पावर एसोसिएसन ने फिलहाल आन्दोलन से किया किनारा

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ।

  पावर ऑफिसर्स एसोसिएसन कार्यकारणी की आज एक आवश्यक बैठक एसोसिएसन कार्यालय में संपन्न हुई जिसमे सभी अभियंताओ व सदस्यो को यह निर्देश भेजे गये है की जिनके अधीन किसी भी कार्मिक  का कोरोना से निधन हुआ है उनके समस्त दयेता के बारे में यदि उनके स्तर से निर्णय लिया जाना है तो  बिना देरी किए पावर कार्पोरेशन के नियमो के तहत निर्णय लेकर उनका समाधान कराए वर्तमान में कोबिद संकट के चलते  विद्युत आपूर्ति के मामले में विशेष सजगता बरते क्यों की बहुत से हमारे कोविद संकर्मित मरीज होम आइसोलेशन में अपने घरो पर ही इलाज कर रहे ऐसे में आपूर्ति की गुणवक्ता सुनिश्चित करना हम सभी कार्मिको का नैतिक दायित्व है ।

एसोसिएसन ने यह भी निर्णय लिया है कि लॉक डाउन व कोरोना कर्फ्यू  के मद्देनजर फिलहाल जब तक स्थित सामान्य नहीं हो जाती तब तक कोई आंदोलनात्मक कार्यवाही से एसोसिएसन बचेगा क्योंकि इस संकट के दौर में हम सबको उपभोक्ताओ के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए उपभोक्ताओ को अच्छी सेवा  देते रहना है जिससे उसमे कोई व्यवधान न हो। एसोसिएसन कोविद हेल्प डेस्क पूरे प्रदेश की सघन निगरानी कर रहा है और लगातार प्रबंधन के संपर्क में रहकर जो भी जरूरी मदद प्रबंधन से लेना है ले रहा है  और सभी की समस्याओ से उन्हे अवगत भी करा रहा जिससे उचित समय में  सभी समस्याओ का समाधान हो सके वर्तमान संकट के दौर में हम सबको एकजुट होकर उपभोक्ताओ को अच्छी विद्युत आपूर्ति देने की साथ ही उनकी हर संभव मदत भी करते रहना है।पावर आफिसर्स एसोसिएषन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष श्री एसपी सिंह सचिव आर.पी. केन अतरिक्त महासचिव अजय कुमार ने आज जहा पूरे प्रदेश के अपने सदस्यों को इस बात के लिए निर्देश दिया है की वह इस संकट के दौर में अपने निचले कार्मिको की हर समस्या का समाधान प्राथिमिकता पर कराए और जो समस्या प्रबंधन के अस्तर से तय होनी है उसे प्रबंधन को भेजवाए।