हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन जी का ओजस्वी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ .बैठक मैं राष्ट्रीय संगठन मंत्री आदरणीय सुरेश जैन जी द्वारा प्रांत के सभी दायित्व धारियों को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना की विषम परिस्थितियों में अपने को कोरोना से बचाते हुए किस प्रकार घर पर रहते हुए संपर्क के माध्यम से जनमानस से हम सभी को जुड़ना है एवं किस प्रकार घर में रहते हुए छोटी छोटी बातों से हम समाज के उस तबके की सेवा कर सकते हैं जो लॉकडाउन के समय आर्थिक समस्या से घिरा हुआ है एवं महिलाओं का छोटा-छोटा ग्रुप बनाकर ,उनके मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से महिलाओं को समाज के विकास में जोड़ सकते हैं एवं कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में अपना योगदान दे सकते हैं. अपने वक्तव्य द्वारा प्रांत के सभी दायित्व धारियों एवं परिषद बंधु को ओजस्वी मार्गदर्शन प्रदान किया।
*बैठक मैं वरिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एनसीआर -1 चेयरमैन एडवोकेट सुनील खेड़ा जी, राष्ट्रीय महामंत्री अतिरिक्त डॉ तरुण शर्मा जी, राष्ट्रीय प्रकल्प चेयरमैन डॉ केशव दत्त गुप्ता जी, राष्ट्रीय प्रकल्प सदस्य एवं आगरा डीजीसी क्रिमिनल एडवोकेट बसंत गुप्ता जी, राष्ट्रीय मंत्री श्री नवीन कुमार जी, राष्ट्रीय मंत्री वित्त प्रवीण गर्ग जी, रीजनल मंत्री एडवोकेट राजीव अग्रवाल जी ,रीजनल मंत्री एडवोकेट विनय सिंह जी का ओजस्वी सानिध्य प्राप्त हुआ।
बैठक की अध्यक्षता ब्रज प्रांत के ऊर्जावान अध्यक्ष प्रमोद सिंघल जी द्वारा एवं कुशल संचालन ब्रज प्रांत के लगनशील महासचिव राहुल गर्ग जी द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन कर्मठ वित्त सचिव सोमदेव सारस्वत जी द्वारा किया गया*
*बैठक में ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल जी, हरीश सुनेजा जी प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती अंजू सिंघल जी ,प्रांतीय संगठन मंत्री मुकेश गुप्ता जी एवं ब्रज प्रांत मैं निवास कर रहे सभी वरिष्ठ दायित्व धारी एवं शाखा के पदाधिकारी की उपस्थिति सराहनीय रही*