मुआवजे और नियुक्ति के लिए एसोसिएशन पदाधिकारी चेयरमैन से मिले

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

कोविद संकट काल में सैकड़ो की संख्या में बिजलीकर्मिको और अभियंताओ व संविदा कर्मियों का कोरोना से निधन के बाद उनके आश्रितो को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी में समायोजन करने उनके समस्त देयता का अबिलम्ब भुगतान करने व विभिन लंबित मुद्दों पर  पावर ऑफिसर्स एसोसिएसन के केंद्रीय पदाधिकारियो  व पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज से मिले। चेयरमैन के कक्ष में एक दो पक्षीय वार्ता संपन्न हुई। एिसोसिएसन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा वा केंद्रीय पदाधिकारियो नेअपनी मांगो पर प्रकाश डालते हुए कहा जिन भी कार्मिको की कोरोना से निधन हुआ है पावर कार्पोरेशन व बिजली कम्पनिया उनके आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार सेवा में रखे भले ही उसके लिए वर्तमान नियमो में बदलाव करना पड़े  उसे करे और साथ ही उन्हे 50 लाख का मुआवजा भी दिलाये।एसोसिएसन के उन सदस्यो जिनकी पदोनती के फलस्वरूप उनके खिलाफ  लंबित कार्यवाही के चलते उनकी पोस्टिंग लंबित है उसे तत्काल निस्तारित कराने की मांग भी उठाई गयी  एसोसिएसन ने अंत में यह भी मुद्दा उठाया की वर्तमान में कुछ संघटनो प्रबंधन के बीच ऐसा सन्देश जा रहा है की प्रबंधन संघटन में  मतभेद की स्थित बन रही है जो इस कोरोना संकट के बीच  विभाग के हितो के विपरीत है और आमजनमानस में गलत सन्देश जा रहा है। बैठक एसपी सिंह योगेश कुमार महाचिव अनिल कुमार  सचिव आरपी केन अतरिक्त महासचिव अजय कुमार संघटन सचिव आनंद कनौजिया उपस्थित थे ।                                                                                

पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने कहा सभी उन कार्मिको जिंनका निधन कोरोना से हुआ है। उनकी समस्त देयो का भुगतान प्राथिमिकता पर कराया जा रहा है। जहा तक 50 लाख सरकार से मुआवजा दिलाने की बात है उस पर भी क्षेत्रीय अभियंताओ द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से कार्यवाही कराई जा रही जहा तक कोरोना से निधन हुए कार्मिको के आश्रितों को जॉब में समायोजन का मामला है उसे पावर कार्पोरेशन नियमो के तहत समायोजित किया जायेगा।यदि योग्यता के अनुसार जॉब का मामला आता है तो चुकी जो वर्तमान नियमो से भिन्न है उसे शासन को स्वीकृत व निर्णय हेतु अनुरोध किया जायेगा। एसोसिएसन के सदस्यो के लंबित  मांगे  व प्रकरण विचारित है उसे जल्द से जल्द निस्तारित कराया जायेगा। प्रभंधन सभी कार्मिको के हितो में सभी प्रयास जारी रखेगा सभी संघटनो के प्रति प्रबंधन का एक सकारात्मक रुख है।