रिपोर्ट अजितप्रतापसिंह लालू
भोगनीपुर कानपुर देहात l मलासा ब्लॉक के जलालपुर गांव में 70 वर्षीय किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई l अभी कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी की भी तथा 15 दिन पूर्व जवान पुत्र की भी बीमारी के कारण मौत हो गई थी l वहीं क्षेत्र में कोरोना वायरस के फीवर के चलते दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई l मलासा के जलालपुर निवासी कनई सचान 70 वर्ष कई दिन से बीमार चल रहे थे l जिनका इलाज भी पुखरायां में चल रहा था आज दोपहर में अचानक उनकी मौत हो गई l परिजनों ने उनका दाह संस्कार कर दिया l ज्ञात हो कि कन्हाई सचान की पत्नी का भी अभी कुछ ही दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी l तथा उनके जवान बेटे गट्टू सचान 40 वर्ष की भी बीमारी से 15 दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी जिससे कन्हाई सचान काफी तनाव में भी l भोगनीपुर तहसील के चैन का पुरवा गांव में व टेनरी की मढ़ैया में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते फीवर से दो अन्य लोगों के भी मौत हो गई lचैन का पुरवा अमरो निवासी हरदेव सिंह को कई दिन से बुखार आ रहा था l जिसका इलाज चल रहा था गत दिवस उनकी बुखार के चलते मौत हो गई l वही टेनरी की मड़ैया निवासी राजेश सखवार भी कई दिन से बुखार आ रहा था l जिनका वह इलाज चल रहा था दवा में फायदा ना मिलने के कारण पुखरायां में कराया गया l पर हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया बुखार के चलते राजेंद्र संखवार की मौत हो गई l