क्षेत्रों में नगर निगम ने बाॅटा भोकईजन


प्रेम शर्मा , लखनऊ।

नगर निगम की कम्युनिटी किचेन से तैयार भोजन आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक पहंुचाया गया। इस दौरान नाका चैराहा,परिवर्तन चैक,बलरामपुर अस्पताल,हजरतगंज स्थित जी.पी.ओ.,चारबाग रेलवे स्टेशनमवैया चैराहा,अमीनाबाद,सिविल अस्पताल क्षेत्र में वितरण किया गया। इस बार कम्युनिटी किचेन से मिलने वाले भोजन के सम्बंध में कई जरूरतमंदों ने बताया कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार खाना बेहतर मिल रहा है।


वैश्विक महामारी के रोकथाम हेतु उ.प्र. शासन द्वारा लागू लॉकडाउन के कारण समस्त बाजार, निर्माण कार्य, आवागमन के साधन जैसे रिक्शा, पटरी दुकाने इत्यादि विभिन्न कार्य बंद किए गए है। ऐसी स्थिति में उपरोक्त कार्यो से जुड़े हुए मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक तथा झुग्गीध्झोपड़ियो के निवासी इत्यादि के भोजन की समस्या हो रही है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में जियामऊ स्थित कल्याण मण्डप में कम्युनिटी किचेन स्थापित किया गया है।