प्रेम शर्मा,लखनऊ।
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ को विस्तार देते हुए उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्षा, उत्तर प्रदेश फेडरेशन आॅफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के प्रान्तीय महामंत्री तथा विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा आज जवाहर भवन- इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के कार्यालय में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई।बैठक में प्रदेश संयोजक सुशील कुमार त्रिपाठी, प्रान्तीय महामंत्री रामराज दुबे, प्रान्तीय उपाध्यक्ष भारत सिंह यादव, प्रान्तीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई।
बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष सतीश कुंमार पाण्डेय और महामंत्री रामराज दुबे ने बताया कि सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को महासंघ के प्रति समपर्ण एवसं कर्मचारी हितों के लिए किए गए प्रत्येक संघर्षों में उनकी सहभागिता को दृष्टिगत रख्चाते हुए यह निर्णय लिया गया और महासंघ को इस बाॅत का विश्वास है कि प्रान्तीय कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा महासंघ को और सशक्त बनाने हेतु कार्य किया जाएगा। महासंघ के संयोजक सुशील कुमार त्रिपाठी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत सिंह यादव ने इस निर्णय समर्थन करते हुए कहा कि सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने जिस प्रकार विद्युत सुरक्षा निदेशालय के प्रदेश के कर्मचारियों के हितों में पूर्व में जो संघर्ष किया गया है वह अनकरणीय है और उनके ही संघर्षों के परिणाम स्वरूप विभागीय अधिकारी को विभागाध्यक्ष बनाए गए थे। श्री त्रिपाठी और श्री यादव ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में इनके द्वारा कार्य किये जाने से महासंघ और अधिक मजबूती के साथ कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष कर सकेगा। इस अवसर पर महासंघ के उपाध्यक्ष और जवाहर भवन इन्दिरा भवन के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर प्रान्तीय कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने महासंघ के पदाधिकारियों का आभार जताने के बाद कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे इतना बड़ा दायित्व सौपा गया है मै पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ प्रदेश के प्रत्येक कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों के संगठनों के हितों के लिए निरन्तर संघर्ष करता रहूॅगा और कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं जैसे महंगाई भतों की रूकी हुई किश्तों को जारी करवाने, काटे गए भत्तों की बहाली समेत पुरानी पेंशन नीति पुनः लागू करवाने हेतु तथा शासन द्वारा राज्य में कर्मचारियों एवं संगठनों पर एस्मा हटाने के लिए महासंघ शीघ्र ही निर्णायक आन्दोलन शुरू करेगा। सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को महासंघ का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाये जाने पर उपस्थित विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष, महामंत्रियों उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लादकर उनका अभिनदंन किया, मिष्ठान वितरण के साथ बधाई दी। विद्युत सुरक्षा निदेशालय कर्मचारी संघ के प्रान्तीय महामंत्री अरूण कुमार वाजपेयी, नौरिष पाल, समीर त्रिपाठी, अमित कुमार श्रीवास्तव,पवन कुमार गौड़, जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष राम कुमार धानुक, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, अभय सिंह, अमित खरे, अमित शुक्ला, अभिनव त्रिपाठी, विजय शंकर मिश्रा, आकिल सईद बबलू ने बधाई दी। इसके अलावा नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष आनंद वर्मा, महामंत्री रामअचल, शामिल एखलाख, मोहम्मद शोएब और शत्रोंहन ने उन्हें फूल माला पहनाकर इस बाॅत विश्वास दिलाया कि महासंघ के आन्दोलन और संघर्ष में नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ भी अपनी भागीदारी आवश्यकतानुसार समय समय पर सुनिश्चित करेगा।