मंदिर में लगी नन्दी महाराज की मूर्ति को किया छतिग्रस्त गौ रक्षा क्रांति ने जताया आक्रोश।





सवांददाता, के,के,कुशवाहा

 आगरा । जिला आगरा के नगला मकरोल पर गौतम बुध नगर इंटर कॉलेज के पीछे एक नंदी महाराज जी की मूर्ति को  किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया गौ रक्षा क्रांति के पदाधिकारियों ने आक्रोश जताया है और कह  कि आज दिनांक 8 जून सुबह 9:30 बजे सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी वहां पर कुछ लोग नंदी महाराज जी और शिवलिंग की स्थापना हुई थी परंतु कुछ लोग वहां से नंदी महाराज जी और शिवलिंग को वहां से हटाकर साथ में एक छोटा सा चबूतरा तत्काल में बनाया गया था जिस पर नंदी महाराज जी और शिवलिंग की स्थापना की जा सके परंतु जब शिवलिंग और नंदी महाराज जी की स्थापना की थी तब सब लोग खुश थी परंतु कुछ असामाजिक तत्व के लोग नंदी महाराज जी शिवलिंग को हटाने का प्रयास किया मगर नंदी महाराज जी को हटा नहीं पाए पर क्षतिग्रस्त कर दीया इस उपरांत हमारे को सूचना प्राप्त हुई तो हम तत्काल से पहुंचे और मौके पर मलपुरा इंस्पेक्टर साहब पूरी फोर्स के साथ पहुंच गए और उन्होंने हमारे को 12 घंटे का आश्वासन दिया है कि मूर्ति को श्रद्धा पूर्वक हटाकर नंदी महाराज जी की नई मूर्ति स्थापित की जाएगी श्रद्धा पूर्वक वा हिंदू रीती रिवाज के अनुसार वही गोरक्षा क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह मुखिया जी ने यह कहा की जिस प्रकार से आए दिन यह घटनाएं बढ़ती जा रही हैं प्रशासन इस पर तत्काल रोक लगाई अन्यथा ऐसा ना हो कि आने वाले समय पर हिंदू धर्म की आस्था ऊपर जिस प्रकार से आए दिन खिलवाड़ हो रहा है वह कोई उग्र आंदोलन का रूप ना ले साथ ही साथ गो गौ रक्षा क्रांति है कि अगर 12 घंटे के अंदर जो आश्वासन मौके पर अधिकारियों ने दिया है अगर वह पूरा नहीं होगा तो अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के विभागाध्यक्ष मौके वारदात पर जहां पर नंदी महाराज जी की मूर्ति से जिस प्रकार से छेड़खानी की गई है और हटाने का प्रयास किया गया वहीं पर उग्र आंदोलन करेंगे और हाईवे को जाम करने का कार्य किया जाएगा अगर हमारी भावनाओं से खेला जाएगा तो और उम्मीद करता हूं कि 12 घंटे के अंदर यह पूरा कार्य होगा और प्रशासन ने जो हमें समय दिया है वह समय के अनुसार कार्य किया जाएगा 

मौके वारदात पर मौजूद रहे  गौ रक्षा क्रांति के राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष सुनील फौजदार अध्यक्षअंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष अवतार सिंह गिल विभाग संयोजक सुनील यादव जी  रवि प्रजापति Manish chauhan आदि उपस्थित रहे