क्षेत्र में चोरियों से परेशान महासमिति ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र



 प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

इंदिरा नगर आवासीय महासमिति की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक देवी शरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई जिसमें तमाम कालोनियों में हो रही छोटी बड़ी चोरियों पर चर्चा की गई और रोष प्रकट किया गया।  महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि इंदिरा नगर तथा उसके आसपास की बस्तियों में लगातार छोटी बड़ी चोरियां हो रही है जिसकी शिकायत जनता द्वारा पुलिस स्टेशन पर दी जाती है परंतु चोरियों का खुलासा नहीं हो रहा है जिससे महासमिति ने घोर आपत्ति जताई हैं।

  महासमिति को प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि इंदिरा नगर के सेक्टर 14 के मव नव- 4 सीव नील बिहार में ताला तोड़कर बड़ी चोरी हुई है जिसकी एनवसीवआरव गाजीपुर थाने में की गई है इसी प्रकार इंदिरा नगर थाने के दीनदयाल पुरम में 636/04 अनिल ओझा, 636/10 आनंद कुमार गौतम, 636/18 राकेश तिवारी, 636/34 देवानंद सिन्हा, के मकानों में जलकल विभाग के लगे वाटर मीटर तथा चेकवाल्व चोरी हुए हैं जिसकी शिकायत इंदिरा नगर थाने में लगातार की जा रही है। महासमिति ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि इंदिरा नगर परिक्षेत्र में बढ़ रही छोटी बड़ी चोरियों पर अंकुश लगाते हुए चोरियों का खुलासा किया जाए जिससे कालोनियों वालों को सुरक्षा मिल सकें।वर्चुअल बैठक में नितिन सिंह पटेल, सुभाष शर्मा, प्रदीप सिंह गुड्डू , सविता शुक्ला, गंगा शरण श्रीवास्तव, हरि शंकर वर्मा, पीवकेव जैन, सुरेश पांडे आदि शामिल हुए।