पटरी दूकानदारो, रिक्शा चालकों आदि का टीकाकरण शुरू

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ नगर निगम द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के पारिस्परिक सहयोग से आजसे महात्मा गाॅंधी मार्ग स्थित नगर निगम द्वारा संचालित चिल्ड्रेन पैलेस प्राइमरी विद्यालय में प्रतिदिन 02 सत्रों में विशेष कोविड टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ किया गया। सत्रा संख्या-1 पर 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं सत्रा संख्या-2 पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के फेरी लगाकर आजीविका कमाने वाले नागरिकों (स्ट्रीट वेंडर्स), आॅटो रिक्शा, टेम्पों आदि के ड्राईवर एवं साईकिलध्ई-रिक्शा के चालकों तथा फल-सब्जी विक्रेताओं तथा उनके परिवार के 100 सदस्यों का टीकाकरण कराया गया। 

उन्होंने बताया कि विशेष टीकाकरण सत्र का  मुख्यमंत्राी  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा  महापौर  की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मुख्यमंत्री जी द्वारा सत्रा में उपस्थित लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण के पश्चात् भी तीन बातों ‘‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी‘‘ एवं ‘‘समयत्र पर हाथों को साबुन से धोना अथवा सेनीटाईज करना‘‘ का मूल मंत्रा याद रखने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि यह विशेष टीकाकरण सत्रा अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगा।