रेडक्रास, इटावा एवं नारायन ग्रुप ने स्वास्थ केन्द्र ,बसरेहर तथा अनेको ग्रामो को किया सैनेटाइज


  इटावा।हि. वार्ता

इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी,इटावा एवं नारायन ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस के द्वारा सैनिटाइजेशन महाअभियान तथा मुख्य चिकित्साघिकारी के सहयोग से हॉटस्पॉट, प्राइवेट / सरकारी अस्पताल -बसरेहर ब्लॉक के ग्रामो को रेडक्रास के चेयरमैन- डॉ केके सक्सेना एवं  सचिव- हरीशंकर पटेल, ब्राण्ड एम्बेसडर -मुहल्ला निगरानी समिति ,नगर पालिका परिषद ,इटावा द्वारा वैक्सीनेशन पर जन जागरूकता तथा सैनेटाइजेशन   सयुक्त रूप से देख रेख मे किया गया।

   इन्जी० हरिकिशोर तिवारी  वाईस पैर्ट्रेन -रेडक्रास / चेयरमैन - नारायन सांइस एण्ड आर्ट स्कूल ने बताया कि     रेडक्रास,इटावा के अथक प्रयासो से कार्यक्रम सफल किया जा रहा है।

  अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव- हरीशंकर पटेल , अनिल शाक्य स्वंय कोविड 19 के संक्रमण को कम करने के उद्देश्य से सेनेटाइज प्रतिदिन स्वयं कर रहे है।

 इसी क्रम मे बसरेहर ब्लॉक के ग्राम मूंज,नगला छती,लोहया कला,आदि में ग्रामो को सैनेटाइज करते हुए प्राइवेट अस्पताल राधे श्री मदर एण्ड चाइल्ड केयर तथा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, बसरेहर मे वृहद रूप से सैनेटाइज अभियान चलाया ।

रिपोर्ट/ राजेश प्रजापति इटावा