तालाब, झील, एवं कुकरायल नाला की सफाइ अभियान शुरू

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

नगर निगम लखनऊ द्वारा 

तालाब, झील, एवं कुकरायल नाला की सफाइ अभियान शुरू किया गया। इस अभियान का शुभारम्भ महापौर द्वारा किया गया। यह अभियान दस दिनों का होगा। यह जानकारी नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने दी।

उन्होंने बताया कि 

नगर निगम लखनऊ, संचारी एवं वेक्टर जनित रोगों यथा डेंगू चिकनगुनियां मलेरिया दिमागी बुखारइत्यादि की रोकथाम के  लिए लगातार प्रयासरत हैं। लखनऊ नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान के साथ- साथ आज  से 10 दिवसीय तालाब, झील, एवं कुकरायल नाला की सफाई का अभियान प्रारम्भ किया गया। महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा जोन-7 के सेन्ट्रल एकडमी के पास स्थित तालाब की सफाई कार्य का शुभारम्भ करते हुए वहां उपस्थित आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि यह तालाब आपकी और हमारी धरोहर हंै, जिसका संरक्षण भी हम सभी को मिलकर करना है। आप लोग इन तालाबों में घर का कूड़ा करकट मलवा इत्यादि फेंक कर इनको समाप्त करने का प्रयास बिल्कुल न करें। इस अवसर पर  क्षेत्रीय पार्षद एवं अपर नगर आयुक्त श्रीमती अर्चना द्विवेदी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा जोनल अधिकारी चंन्द्रशेखर यादव मौजूद थे। नगर आयुक्त ने महापौर को बताया कि आज से प्रत्येक जोन में एक-एक तालाब चयनित करते हुए सफाई का कार्य प्रारम्भ कराया गया है और जिन-जिन तलाबों की सफाई का कार्य पूर्ण होता जायेगा उन तलाबों में गमबूजिया मछली के बच्चे डलवाये जायेगें जो मच्छरोें के अण्डों एवं लार्वा को खाकर प्राकृतिक रूप से मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी को रोकेगी, जिससे वेक्टर जनित रोगों को आसानी से नियंत्रित किया जा सकेगा।