महंगाई भत्ते की किस्त बहाल की जाए

 



प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई जिसमें कोरोना महामारी के चलते रुकी हुई महंगाई भत्ते की किस्त को बहाल करने पर चर्चा की गई।महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जनवरी 2020 से महंगाई भत्ते की किस्त सरकार ने फ्रीज कर दिया है लगभग डेढ़ वर्ष से  महंगाई भत्ते की किस्त रुकी है जो गलत है। छोटे तबके के कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी  हो रही है साथ ही राज्य कर्मचारियों के साथ तमाम निगम है जिन्हें चैथा , पांचवा वेतनमान ही मिलता है एवं पेंशनर्स उनको  बहुत बड़ी आर्थिक परेशानी बढ़ गई है जिससे कर्मचारी आक्रोशित है।

महासंघ ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है कि डेढ़ वर्ष फ्रीज की गई महंगाई भत्ते की किस्त को बहाल किया जाए ,जिससे छोटे तबके के कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके और परिवार सही तरह चल सके। बैठक में अमित शुक्ला ,शफीक उर रहमान अंसारी, अमित खरे, डी.के. मिश्रा ,राम कुमार धानुक ,उमंग निगम, विजय श्रीवास्तव, आकिल सईद बबलू, सुजीत आर्य, जलीस खान एवं रघुराज सिंह आदि पदाधिकारी रहे शामिल।