कानपुर देहात, बिग ब्रेकिंग



हि.वार्ता।अजित प्रताप सिंह लालू

धागा फेक्ट्री में संदिग्ध हालत में लगी आग।


फैक्ट्री कर्मचारियों ने भागकर बचाई अपनी जान।


फैक्ट्री के आसपास के इलाके में मचा हड़कंप।


सुबह 3.30 बजे से दर्जनों दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे।


भीषण आग में करोड़ों का सामान जलकर खाक।


अकबरपुर कानपुर देहात में धागा फैक्ट्री में आग दमकल की एक दर्जन गाड़ियां बुझाने में जुटी ।


कानपुर देहात ।

अकबरपुर कोतवाली के रायपुर क्षेत्र में धागा बनाने वाली जेपीएल फैक्ट्री में आग लग जाने से हड़कम्प मच गया देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जबतक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने पहुचती आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने किसी तरह फैक्ट्री से निकल कर अपनी जान बचायी फिलहाल दमकल की लगभग एक दर्जन गाड़िया आग बुझाने में जुटी है और काफी हद तक आग पर काबू पा लिया है।

फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की माने तो पहले भी जीपीएल फैक्ट्री में आग लग चुकी है जिसमे 3 चार लोगों की जलकर जान भी चली गयी थी वही देर रात लगी आग शार्ट सर्किट से लगी है और फैक्ट्री में आग बुझाने के संसाधन ना होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया मज़दूर आग से भयभीत होकर भागने लगे आग लगने से लगभग लाखो रुपयों का माल जलकर खाक हो गया है।

बहरहाल ये कोई आग का नया मामला नही है रानियां इंडस्ट्रियल इलाके लगभग 400 फैक्ट्री संचालित है और अग्निशमन विभाग ने किसी एक फैक्ट्री को एनओसी नही दी है ज़ाहिर है कही ना कही इन अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों को अग्निशमन विभाग के साथ साथ प्रशासन का भी सरंक्षण प्राप्त है रायपुर स्थित जीपीएल फैक्ट्री का मामला।