आयोग के समक्ष रखी सफाई कर्मचारियों की ठेका प्रणाली समाप्ति की मांग

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

राज्य कर्मचारी सफाई आयोग के साथ बैठक के दौरान अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के शोषण की कहानी बया करते हुए उनकी ठेका प्रणाली समाप्ति की मांग करते हुए कहा कि इनकी नियमित नियुक्ति प्रदान की जाए। 

लखनऊ नगर निगम  बाबू राजकुमार न्यू कमेटी हाल में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश  एवं अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के समक्ष वार्ता हुई। बैठक में संघ के महासचिव शत्रोहन लाल वाल्मीकि ने आयोग के समक्ष कर्मचारियों की बात रखी और कहा की आउटसोर्सिंग ठेकेदारी प्रथा बन्द हो।संविदा में कार्यरत सफाई कार्मिकों को नियमित किया जाए। इस मौके पर संघ के प्रमुख महासचिव राजू प्रधान ने भी ठेकेदारी व आउटसोर्सिंग को जड़ से खत्म करने की बात की इस मौके पर प्रदेश महासचिव राकेश कोतवाल ने भी अपनी सहमति दी।कानपुर से आए हरिओम वाल्मीकि प्रदीप वाल्मीकि बरेली से देवदास वाल्मीकि सीतापुर से शिवकुमार खेरे ब्रज पाल महमूदाबाद से पप्पू वाल्मीकि एटा से उमा शंकर लखनऊ से नरेश वाल्मीकि सुनील धानुक कमल वालमीकि हरदोई से पचनु वाल्मीकि होरी शंकर धर्म बाबा ज्योति लाल अमित वाल्मीकि सनी वाल्मीकि आदि आयोग के समक्ष अपने अपने क्षेत्र में हो रही समस्याओं का विस्तरण से वर्णन किया। इस दौरान आयोग के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया।