शहर में तीस जून तक विशेष सफाई और सैनिटाईजेशन अभियान

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ।

शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्राण एवं दस्तक अभियान संचालित किया जायेगा। इससे पूर्व नगर निगम, लखनऊ द्वारा आगामी 22 जून से 30 जून तक नगर निगम सीमा के अन्तर्गत आने वाले समस्त वार्ड एवं अन्य विस्तारित क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में सड़क,नालियों,खाली प्लाट की सफाई, सिल्टध्कूड़े का उठान कराते हुए उपरोक्तानुसार समस्त स्थानों पर सघन सैनिटाईजेशन कार्य सम्बन्धी अभियान का शुभारम्भ महापौर  द्वारा किया जाएगा।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि 25 जून से 5 जुलाई तक नगर निगम सीमान्तर्गत आने वाले समस्त तलाबों की विस्तृत सफाई करायी जायेगी। इस अभियान का शुभारम्भ महापौर द्वारा 25 जून को किया जाएगा। नगर निगम सीमान्तर्गत नवविस्तारित क्षेत्रों एवं मुख्य मार्गों पर व्हिकल माउन्टेड फागिंग मशीनों एवं गलियों में साइकिल माउन्टेड फाॅगिंग मशीनों द्वारा सघन फाॅगिंग कराते हुए संचारी रोगों की रोकथाम हेतु सभी जल भराव वाले स्थलों  एवं नाला-नालियों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ के सहयोग से लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव करायी जायेगी। विशेष संचारी रोग नियंत्राण एवं दस्तक अभियान के संचालन हेतु प्रचार-प्रसार के लिये सड़कों के किनारे होर्डिंग लगाकर, पम्पलेट बांटकर तथा नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित सभी कूड़ा संग्रह वाहनों एवं फाॅगिंग वाहनों पर जिंगल बजाते हुए आम जनमानस को जागृत कराये जाने के साथ ही लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित समस्त विद्यालयों में आॅनलाइन संचालित कक्षाओं के माध्यम से छात्रोंध्छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को संचारी रोग से बचाव एवं उसके नियंत्राण कार्यक्रम के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए प्रचार-प्रसार कराते हुए वार्ड क्षेत्रांतर्गत किसी भी व्यक्ति मंे खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण पाये जाने पर निगरानी समितियों के सदस्यों द्वारा उन व्यक्तियों को आवश्यक दवा उपलब्ध कराते हुए उसकी सूचना से वार्ड के पार्षदगण को अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये। सड़क के किनारे एवं पार्कों में उगी हुई झाड़ियों से स्क्रब-टाइफस नामक संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहता है, जिसकी शीघ्र कटायी सुनिश्चित कराये जाने तथा संचारी रोग की रोगथाम हेतु नगरीय सीमा में संचालित समस्त सुअर बाड़ों को तत्काल नगर निगम सीमा के बाहर विस्थापित किये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) में कोविड टीकाकरण स्थल पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।