नटरांजलि थियेटर आर्टस द्वारा ताजनगरी के पाँच कलाकारों को सम्मान।

 


 आगरा।हि.वार्ता

 अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस के अवसर पर नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा स्थानीय आहार रेस्टोरेंट में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतज्ञ पं केशव तलेगांवकर की स्मृति में ताज नगरी की पांच कला विभूतियों को "कला प्रेरक सम्मान" से नवाजा गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने समस्त कलाओं के देवता नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राहुल राज (शिक्षाविद् एवं समाजसेवी ), विशिष्ट अतिथि डॉ अमिता शर्मा त्रिपाठी (बैकुंठी कन्या महाविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष) उपस्थित रहीं, गणमान्य अतिथियों में उपस्थित रहे अरविंद सिंह, वीरेन अन्ना, कालीचरण सुमन (पूर्व विधायक) एवं बाल कलाकार खुशनव खिरवार ।

"कला प्रेरक सम्मान - 2021" से सम्मानित विभूतियां हैं गुरु देवाशीष गांगुली (शास्त्रीय संगीत), गौरव शर्मा (सुगम संगीत), गुरु झनकार शर्मा (शास्त्रीय ताल-वादन), गुरु रौशनी गिडवानी (शास्त्रीय कथक नृत्य) एवं उमा शंकर मिश्र (रंगमंच)।

मुख्य अतिथि डॉ राहुल राज ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में कलाकारों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता, संगीत नृत्य व नाटक ऐसी कलायें हैं जो किसी भी अवसाद से ग्रस्त व्यक्ति की को ठीक करने की क्षमता रखती हैं, कोरोना की त्रासदी के बाद संगीत व कलायें ही लोगों को मुस्कराहट वापस करेंगी ।

संगीताचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत में पूरे विश्व पर परचम लहराया है, देश विदेश में आज भी संगीत के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है ।

सभी कला साधकों ने इस अवसर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवाने का समाज को संदेश भी दिया ।

कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभाली लालाराम तैनगुरिया, रोहित कात्याल, टोनी फास्टर, आशीष लवानियां, अमित कौरा, मिथलेश शाक्य, सौरभ सिंह, सुदीप्तमा सिंह ने ।

कार्यक्रम का संयोजन व संचालन किया संस्था निदेशक अलका सिंह ने ।