डीएम ने आपदा के सम्बन्ध में खर्च की गयी धनराशि का विवरण न होने पर सीएमओ पर जताई नाराजगी।


अजितप्रतापसिंह लालू

कानपुर देहात। हि. वार्ता

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में आपदा के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आपदा के सम्बन्ध में खर्च की गयी धनराशि की मांग की गयी, परन्तु उनके पास सम्पूर्ण विवरण न उपलब्ध होने के कारण जिलाधिकारी ने कहा कि पहले आप सम्पूर्ण आपदा के दौरान खर्च किये गये सामानों का विवरण उपलब्ध कराये तभी इस पर कोई निर्णय लिया जा सकता है, क्योकि आपदा की मांग स्पष्ट होती है उसमें किसी प्रकार की त्रुटि नही होती है। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।

-----------------------