ईद पर शहर में सफाई व्यवस्था, पेयजल ,विद्युत आपूर्ति के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए प्रशासन -चिल्लू



आगरा ।हिन्दुस्तान वार्ता

शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू व कांग्रेस जनों ने प्रशासन व मुख्य नगर आयुक्त से मांग की है कि वह ईद के पवित्र त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों व मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था के कार्य अविलंब करवाए व साथ ही पेयजल व विद्युत आपूर्ति के भी प्रबंध सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित विभागों को आदेश दे।

कांग्रेस जनों ने कहा है कि पूरे आगरा में कुछ जगह नालों की सफाई की गई है, लेकिन उसका मलवा सड़कों पर रख दिया गया है, जिससे की कोरोना काल में बीमारी फैल सकती है।

कांग्रेस जनों ने मांग की है कि जामा मस्जिद, मंटोला, ढोली खार, ताजगंज, शहीद नगर, छिपी टोला, आलम गंज, लोहामंडी, वजीरपुरा व ईदगाह आदि क्षेत्रों में व्याप्त गन्दगी के ढेरों को उठवाने के साथ साथ विशेष सफाई अभियान चलाया जाना चाहिए।

बयान कर्ताओं में श्री चिल्लू के अलावा भारत भूषण गप्पी, राम टंडन, अशोक शर्मा, मनोज जैन बोहरा, रामनारायण शर्मा, नंदलाल भारती, नवीन चन्द्र शर्मा, विराग जैन, प्रदीप जैन सी ए, आई डी श्रीवास्तव व विनोद जरारी आदि शामिल हैं।